पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय के साथ उत्पीडन की खबरे अक्सर आती रहती है लेकिन इस बीच पाक पीएम इमरान खान ने एक एलान किया है जिससे पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय सकारत्मक रूप से ले रहा है.इससे पहले भी इमरान खान ने सिख समुदाय के तीर्थ स्थल करतार पुर साहिब कोरिडोर बनाने का फैसला लिया है.
कूटनीति के विश्लेषको का कहना है कि इमरान खान अपने देश की छवि बदलना चाह रहे है.अब पाक पीएम के मन में क्या है ये वही जान सकते है लेकिन ये बात सही है इमरान खान सरकार पिछली सरकार से हट के है.पाक पीएम ने हिन्दू और सिख समुदाय के लिए शमशान घाट बनवाने की मांग मान ली है.सरकार के इस फैसले से अल्पसंख्यक समुदाय में ख़ुशी की लहर है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए जल्द ही एक श्मशान घाट की व्यवस्था की जाएगी.खैबर पख्तूनख्वा सरकार में औकाफ और धार्मिक मामलों के विभाग के सूत्रों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए एक श्मशान घाट और ईसाइयों के वास्ते एक कब्रिस्तान के निर्माण के लिए स्थलों की पहचान की गई है.
सूत्रों ने बताया कि उत्तरी बाईपास पेशावर के निकट समरबाग में लगभग 1.25 एकड़ भूमि की पहचान की गई है जिसमें से श्मशान भूमि के निर्माण के लिए 0.5 एकड़ और कब्रिस्तान के वास्ते 0.75 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी.उन्होंने बताया कि प्रांतीय सरकार ने प्रांत के पेशावर,नौशेरा और कोहाट जिलों में श्मशान घाट और कब्रिस्तान के लिए चिन्हित स्थलों पर भूमि की खरीद के लिए धारा-4 लागू की है.
प्रांतीय परिषद में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अल्पसंख्यक सदस्य रवि कुमार ने बताया कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के प्रयास किये जा रहे है.प्रांत में अल्पसंख्यकों के प्रत्येक पूजा स्थल पर एक एंबुलेंस का प्रावधान करने की भी योजना है.पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की जनसख्या दो प्रतिशत है.हिन्दू समुदाय की ज़्यादातर आबादी पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में है.